सुरभि न्यूज़ ब्युरो
जोगिन्दर नगर, 06 Papa
आगामी एक जून को होने जा रहे आम लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक पुस्तकालय जोगिन्दर नगर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी खजान सिंह ठाकुर ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस बात की पुष्टि करते हुए सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में पब्लिक लाइब्रेरी जोगिन्दर नगर में मतदान जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी खजान सिंह ठाकुर ने उपस्थित युवाओं से लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि वे समाज के दूसरे युवाओं को भी मतदान के लिये जरूर प्रेरित करें ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें। इसके अलावा जिन युवाओं ने पहली बार अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाया है उनसे मतदान में जरूर अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाने को भी कहा।
इस बीच सभी उपस्थित विद्यार्थियों को मतदान में भाग लेने के लिए मतदाता शपथ भी दिलाई गई।