सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू, 08 मई
आज क्रिश्चयन नर्सिंग कॉलेज मे चल रहे नर्सिंग सप्ताह कार्यक्रम 2024 में आरट ऐंड काफट प्रतियोगिता, कोलाज मेकिंग एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित कराई गई, सभी छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया।प्रतियोगिता में जज के रूप में हीना, शिवानी, थुली देवी, सुनैना, रूचिका एवम प्रिया मेडम ने अपनी भूमिका निभाई। सभी जजेस ने सारी प्रतियोगिताओं में छात्रों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरुस्कारों के लिए चयनित किया।