व्यय पर्यवेक्षक ने दिए  राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों के ब्यय पर कड़ी नजर रखने  के दिए निर्देश

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

कुल्लू, 08 मई

लोकसभा आम चुनाव-2024 मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 17 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त  ब्यय पर्यवेक्षक भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी राकेश झा  ने आज कुल्लू  जिला में निर्वाचन प्रक्रिया में तैनात अधिकारियों से चुनाव व्यय व निगरानी संबंधी  प्रबंधों की जानकारी हासिल की तथा निर्वाचन कार्य मे तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।उन्होंने कहा
 जिला निर्वाचन अधिकारी  एवं उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस  रवीश ने व्यय पर्यवेक्षक को लोकसभा चुनाव के विभिन्न प्रबंधों से अवगत करवाया। उपायुक्त ने बताया कि जिले के चार  विधानसभा क्षेत्रों में 3-3 उड़न दस्ते, 3-3 स्टैटिक सर्विलांस टीमें, 2-2 वीडियो सर्विलांस टीमें, एक-एक वीडियो व्यूइंग टीम और एक-एक अकाउंटिंग टीम तैनात की गई है। इनके अलावा जिला स्तर पर भी एक अकाउंटिंग टीम तैनात की गई है।
 व्यय पर्यवेक्षक ने जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) और कंट्रोल रूम,   तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी भी हासिल की तथा चुनाव प्रक्रिया में तैनात नोडल अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।
ब्यय पर्यवेक्षक राकेश झा ने  कहा कि चुनाव प्रक्रिया मैं तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों की निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण व भय मुक्त  चुनाव करवाने में अहम भूमिका रहती  है उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के खर्चे पर नजर रखने व गणना के लिए सभी टीमें अलर्ट रहें तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित बनाये।

 उन्होंने कहा कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर राजनीतिक विज्ञापनों और पेड न्यूज के संदिग्ध मामलों पर भी कड़ी नजर रखे, ताकि इनसे सम्बंधित खर्चों को भी उम्मीदवारों एवं राजनीतिक दलों के खर्चों में शामिल किया जा सके।

उन्होंने मनाली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायसन व नग्गर स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा मतदाताओं के साथ संवाद भी किया। उन्होंने गेमन पुल के निकट तैनात एसएसटी टीम की जांच की।तथा  उन्हें सभी वाहनों विशेषकर बाहरी राज्य से आने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखने व निरीक्षण करने के निर्देश दिये।
भारत निर्वाचन आयोग के व्यय पर्यवेक्षक राकेश झा ने बताया कि आम लोग  उनके मोबाइल नंबर 93177-61647 पर या eomandi24@gmail.com ई मेल पते पर  या मंडी स्थित कार्यालय दूरभाष नम्बर 01905- 319094 पर शिकायत कर सकते हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  डॉ गोकुलचंद्रन कार्तिकेयन,अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्विनी कुमार, सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी, और जिला के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *