सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा गत दिन घोषित हुए दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में दुर्गम छोटाभंगाल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दयोट के होनहार बच्चे कुश पुत्र डाक्टर नागेन्द्र मोहन ने अपनी होनहारी का परिचय देते हुए सात सौ अंकों में से 667 अंक प्राप्त कर अपनी पाठशाला में प्रथम स्थान हासिल कर अपना, पाठशाला, माता–पिता सहित समूची छोटाभंगाल घाटी का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर पाठशाला के समूचे स्टाफ और स्कूल प्रबंधन कमेटी के द्वारा इस होनहार छात्र तथा उसके माता–पिता को बधाई दी है और साथ उन्होंने होनहार छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।