सुरभि न्यूज़
छाविंदर शर्मा, आनी
आनी क्षेत्र के ओलवा गाँव स्थित देवता कुलक्षेत्र महादेव के शक्ति अंश “गूर” का महत्वपूर्ण पद रिक्त होने से देव समाज का कार्य विधिवत रूप से नहीं चल रहा था। ऐसे में देवता के कारकुनों की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें स्थानीय ईष्ट देवता के आह्वान पर देव झाड़ा में तालिनिधार गाँव निवासी गुलशन कुमार को खेल आई और देव वाद्य यंत्रों की थाप पर उसे कारकुनों द्वारा जपट् डालकर देवता कुलक्षेत्र महादेव का नया गूर चुना गया।
गाँव के भक्त विपिन शर्मा ने बताया कि देवता कुलक्षेत्र महादेव का नया गूर लगभग 12 वर्षों के लम्बे अंतराल के बाद निकला है, जिस पर देवलुओं ने बेहद खुशी व्यक्त की है। विपिन ने बताया कि गुलशन कुमार अब देवता कुलक्षेत्र महादेव के नये भनूक गूर होंगे। इस मौके पर देवता के कारदार प्रेम चन्द शर्मा बढ़ारी प्रिया लाल शर्मा. मन्दिर कमेटी प्रधान मेहर दास. पुजारी रत्ती राम शर्मा. जेश पाल तथा गोपाल दास के अलावा दरोगा तेजेंद्र शर्मा. धर्म पाल शर्मा. महेंद्र सिंह तथा देस राज आदि मौजूद रहे।