सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
खुशी राम ठाकुर, बरोट
जनकल्याण सभा के प्रदेशाध्यक्ष चुनी लाल ने मंगलवार के दिन अपने अन्य सदस्यों सहित छोटाभंगाल घाटी के मुल्थान क्षेत्र का दौरा किया। जनकल्याण सभा के प्रदेशाध्यक्ष चुनी लाल ने मुल्थान में जाकर प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने पांच दिन पूर्व 25 मेगावाट केयू हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट लंबाडग की हेड़ रेस टनल में हुए रिसाव के चलते मुल्थान बाज़ार में दुकानों, होटलों, गेस्ट हाउसों, हो स्टे तथा रिहायशी मकानों सहित मुल्थान–बड़ा ग्रां सड़क मार्ग तथा मुल्थान गाँव के किसानों की उपजाऊ जमीन में बाढ़ आ जाने के कारण बड़े – बड़े पत्थर तथा भारी मात्रा में मलवा घुस जाने से क्षतिग्रस्त हुए का जायजा लिया। वे हर प्रभावितों से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। इस त्रासदी को देखते हुए सभा के प्रदेशाध्यक्ष चुनी लाल ने प्रोजेक्ट प्रबंधन तथा प्रशासन से मांग की है कि इन पंचायतों के लोगों की बेहतर सुविधा के लिए सड़क मार्ग को जल्द से जल्द बहाल किया जाए, वहीँ सभी प्रभावितों के हुए नुक्सान का उचित मुआवजा दिया जाए। इस मौके पर उनके साथ विहारी लाल ठाकुर और प्रवीन शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।