लोकसभा चुनाव में आनी विधानसभा के 145 मतदान केंद्र में 89673 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

छविन्द्र शर्मा, आनी

हिमाचल में आगामी  एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 25 आनी (अ.ज) आरक्षित विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए भारतीय चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार आनी चुनाव विभाग द्वारा तैयारियां जोरों से शुरू की गईं है।

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने बताया कि  लोकसभा चुनाव में मंडी संसदीय सीट के लिए 25 आनी(अ.ज)आरक्षित विधानसभा क्षेत्र के कुल 89673 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 45643 पुरुष तथा 44030 महिला मतदाता शामिल हैं और इनमें 2906 नये  युवा मतदाता शामिल हैं।

उन्होनें बताया कि  मतदान की प्रक्रिया भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार ईबीएम द्वारा निभाई जाएगी, जबकि 85 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं की वोटिंग पोस्टल बैलेट के द्वारा गत 21 मई से 27 मई तक पोलिंग पार्टियों द्वारा  घर घर जाकर करवा ली गई है। एआरओ (निर्वाचन) एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने बताया कि  चुनाव के दौरान मतदान की प्रक्रिया को पूरी पारदर्षिता व शांतिपूर्ण ढंग सम्पन्न करवाने के लिए आनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 145 मतदान केंद्र स्थापित किये गए हैं।

चुनाव की प्रक्रिया प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे तक निभाई जायेगी और चुनाव के दौरान पूरी चौकसी व सतर्कता बरती जायेगी। एआरओ(निर्वाचन) एव्ं एसडीएम ने बताया कि आनी में दो महिला बूथ पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट जमा दो विद्यालय बूथ नम्बर 53 और 57- निग़ान बनाए गए हैं, जबकि मतदान केंद्र 52 विश्राम गृह आनी और मुंडदल को  आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। वहीं 63 बैहना मतदान केंद्र को युवा मनिट्रिंग बूथ बनाया गया है। एआरओ (निर्वाचन) एव्ं एसडीएम नरेश वर्मा ने चुनाव में तैनात सभी अधिकारी, कर्मचारियों से चुनाव की प्रक्रिया को चुनाव आयोग के दिशा निर्देश अनुसार पूरे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *