सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
लोकसभा चुनावों के मद्धेनज़र सुरक्षा की दृष्टि से हिमाचल पुलिस व अर्ध सैनिक बल द्वारा पुलिस चौकी टिक्कन के प्रभारी नरेंद्र कुमार की अगुवाई में ग्यारह सदस्यों ने मंगलवार के दिन चौहार घाटी के थल्टूखोड़, टिक्कन, धमच्याण, वरधान, वोचिंग, लपास, रूलिंग, बरोट और लक्कड़ बाजार में पैदल गश्त करते हुए लोगों को उनके मताधिकार के बारे में जागरूक किया गया
लोकसभा चुनावों के मद्धेनज़र सुरक्षा की दृष्टि से हिमाचल पुलिस व अर्ध सैनिक बल द्वारा पुलिस चौकी टिक्कन के प्रभारी नरेंद्र कुमार की अगुवाई में ग्यारह सदस्यों ने मंगलवार के दिन चौहार घाटी के थल्टूखोड़, टिक्कन , धमच्याण वरधान , वोचिंग , लपास , रूलिंग और बरोट और बरोट के लक्कड़ बाजार में पैदल गश्त करते हुए लोगों को उनके मताधिकार के बारे में जागरूक किया गया। लोक सभा चुनाव शांतिपूर्वक हो इसके लिए पुलिस टीम द्वारा चौहार घाटी के इन स्थानों में पैदल गश्तकर लोगों को उनके मताधिकार के बारे में बारीकी से जागरूक किया गया |