Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविंद्र शर्मा, आनी
शनिवार को आयोजित होने लोक सभा चुनाबों के मद्देनजर पीएम श्री राजकीय राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमड के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवी विभिन्न मतदान केंद्र पर अपनी सेवाएं देंगे ।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई निरमंड के कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा और डा. बबीता कश्यप ने बताया कि निरमंड स्कूल में अध्ययन करने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवी को मतदान केंद्र पर सेवा देने के लिए तैयार कर दिया है।
शुक्रबार को इन स्वयंसेवियों को बूथ पर इनके द्वारा दी जाने वाली सेवा के बारे में स्वयं सेवियों को जानकारी दी गई। उधर विद्यालय की कार्यकारी प्रधानाचार्य डॉक्टर बबीता कश्यप ने बच्चों से कहा कि वह अनुशासन में रहकर हर मतदाता पर मतदान के कार्य में अपना सहयोग करें।