सुरभि न्यूज़
छविंद्र शर्मा, आनी
आनी के साथ लगते करसोग क्षेत्र की सीमावर्ती पंचायत तुम्मन के गाँव चखाणा में स्थानीय युवक मंडल द्वारा अधिष्ठात्री देवी माँ बाड़ी दुर्गा के सानिध्य में आयोजित दो दिवसीय चखाणा जागरा मेले में सांस्कृतिक कार्यकर्मों की खूब धूम रही। इस दौरान सांस्कृतिक संध्या में जहाँ लोक कलाकारों ने जहाँ खूब धमाल मचाया। वहीं दिन के मेले में विभिन्न महिला मंडलों ने पारंपरिक वेशभूषा में सजधजकर अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से लोक संस्कृति की खूब छटा बिखेरी। जबकि स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियाँ भी सराहनीय रहीं। वहीं महिला मण्डल की लघु नाटिका व अभिनय ने भी लोगों को मंत्रमुग्ध किया। जबकि बरिष्ठ नागरिक पंडित नारायण दास शर्मा ने भी अपनी कविता गायन की प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी।
दिन के मेले में तुमन गाँव के समाजसेवी व्रम्हा नंद शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि मेला कमेटी की ओर से युवक मंडल प्रधान नूर चन्द शर्मा ने उन्हें टोपी, बैच व मफलर पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। मुख्यातिथि व्रम्हा नन्द शर्मा ने अपने संबोधन में चखाणा मेले के स्तर को बढ़ाने के लिए स्थानीय युवक मंडल के प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा कि मेले एक ओर जहाँ हमें सभी परेशानियों को भुलाकर. अपनों संग खुशी के पल विताने का अवसर प्रदान करते हैं, वहीं मेलों के द्वारा ही हमारी नई पीढी को अपनी प्राचीन संस्कृति को करीब से जानने का मौका मिलता है।
व्रम्हा नंद शर्मा ने कहा कि मेले आपसी मेलजोल और देव संस्कृति के परिचायक भी हैं। उन्होंने युवाओं से अपनी प्राचीन संस्कृति को बचाये रखने का आह्वान किया। उन्होंने जागरा मेले के बेहतर आयोजन के लिए अपनी ओर से मेला कमेटी को 17 हजार रुपये की सहयोग राशि भेंट की। उन्होंने मेले में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली महिलाओं और स्कूली बच्चों व लोक कलाकारों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन एंकर ललित शर्मा ने किया। युवक मंडल प्रधान नूर चन्द शर्मा ने मेले के सफल आयोजन के लिए समस्त जनता, मन्दिर कमेटी, कारकून और युवक मंडल के सभी सदस्यों का आभार जताया।
इस मौके पर मुख्यातिथि व्रम्हा नन्द शर्मा के साथ खीलू देवी, हितेश शर्मा, विनोद शर्मा, युवक मंडल के उप प्रधान हरीश शर्मा, सचिव सुरेश शर्मा, कोषाध्यक्ष सन्नी शर्मा, सलाहकार प्रेम शर्मा, दक्ष शर्मा, मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा पासा भाई, रिक्की, संजू, हर्ष शर्मा, सुमन, राहुल, नित्या नंद, पिंका शर्मा, चन्द्रकांत, डेबिड गौतम, पिंकू शर्मा, लक्की, तिलक शर्मा, गौरव, देवांग, तेजेंद्र टीजे, हन्नी तथा कुम्भ राम सहित अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।