सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
जोगिन्द्र नगर क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला एहजू में नई स्कूल प्रबंधन कमेटी का गठन तीन वर्षों के लिए प्रधानाचार्य एवं कमेटी के सचिव मीना कुमारी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें उपस्थित अभिभावकों ने सर्वसम्मति से संदीप सिंह ठाकुर को एक बार फिर से स्कूल प्रबंधन कमेटी का अध्यक्ष चुना गया तथा राजकुमार, फोनू राम, अंजना कुमारी, विनीता देवी, सोनू देवी, रजनी देवी, रेखा देवी, आशा कुमारी, रेनू देवी, आशू, स्वर्णा देवी और मोनू देवी को स्कूल प्रबंधन कमेटी का सदस्य चुना गया।
इसके अतिरिक्त सुरजीत भंगालिया को कार्यकारिणी का मुख्य सलाहकार व एहजू पंचायत के प्रधान भंगालिया को पदेन सदस्य के रूप में चुना गया जबकि बुद्धि सिंह प्रवक्ता संस्क्रृत, सन्तोष कुमार विज्ञान स्नातक और अरूणा देवी कला स्नातक हिंदी को कार्यकारीणी का सदस्य नियुक्त किया।