सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
जिला कार्यक्रम अधिकारी कांगड़ा अशोक कुमार शर्मा ने छोटाभंगाल घाटी के आँगनवाडी केन्द्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र के वृत्त मुल्थान के अंतर्गत आने वाले आँगनवाड़ी के केन्द्र निचली कोठी कोहड़, नलहौता तथा लोहारडी वृत्त के आंगनवाड़ी के केन्द्र रोपडू, तरमेहर-2, और लोहारडी का निरीक्षण किया। इस दौरान वृत्त पर्यवेक्षक लोहारडी राहुल ठाकुर भी उपस्थित रहे।
जिला कार्यकर्म अधिकारी ने चलो अपने आंगनवाडी केन्द्र अभियान के तहत लोगों को अपने बच्चों को आँगनवाड़ी केन्द्र में भेजने के लिए प्रचार–प्रसार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पहले प्रयास को सुचारू रूप से चलाने एवं आंगनवाड़ी में पोषण वाटिका को बढ़ावा देने बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इस दौरान स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम अधिकारी को दुर्गम घाटी में मोबाइल नेटवर्क असुविधा के कारण होने वाली परेशानियों से अवगत किया। वहीँ जिला कार्यक्रमम अधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लोहारडी की सत्या देवी के कुशल संचालन के लिए तारीफ़।
जिला कार्यकर्म अधिकारी ने मुल्थान में निजी कंपनी के पेनस्टोक के फटने के कारण आई बाढ़ से वृत्त कार्यालय मुल्थान में हुए नुक्सान का भी आंकलन किया।