शिमला, 20 जून
ओकार्ड इंडिया दिल्ली द्वारा आठवां राष्ट्रीय पुस्तक मेला शिमला 21 से 30 जून, 2024 तक हिमालय साहित्य संस्कृति और पर्यावरण मंच के सहयोग से शिमला के रिज पर स्थित पदमदेव कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जा रहा है जिसका उद्घाटन 21 जून को सांय 5.30 बजे महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल जी करेंगे। ओकार्ड इंडिया का पूरा नाम ओजस सेंटर फॉर आर्ट एंड रीडरशिप डिवेलपमेंट है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व सात राष्ट्रीय पुस्तक मेले शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर परिसर में लगाए आ चुके है। लेकिन प्रकाशकों की हमेशा शिकायत रहती थी कि गेयटी में बहुत कम पाठक और लोग आते हैं तथा पुस्तकों की बिक्री काम होती थी। इसलिए हमने नगर निगम से निवेदन किया कि हम पुस्तक मेला पदम देव कॉम्प्लेक्स में लगाना चाहते हैं। उन्होंने हमें सहर्ष किराए पर स्थान उपलब्ध करवा दिया है जिसके लिए उनके आभारी हैं। नगर निगम शिमला के चुनाव में जो मेनिफेस्टो बना था उसमें भी प्रतिवर्ष शिमला में पुस्तक मेला आयोजित करने की बात कही गई है।
इस पुस्तक मेले में हिंदी अंग्रेजी के कुल तीस प्रकाशक भाग ले रहे हैं और 45 बुक स्टॉल लग रहे हैं। मुख्य प्रकाशकों में राजकमल प्रकाशन, वाणी प्रकाशन, राजपाल एंड सांस, प्रकाशन विभाग, आधार प्रकाशन, पब्लिकेशन डिवीजन, निखिल प्रकाशन, समकालीन प्रकाशन, भारतीय कला प्रकाशन, अनुरेखा प्रकाशन, राजस्थान पत्रिका पब्लिकेशन, पदम बुक कंपनी, नैय्यर बुक डिपो, जय बुक डिपो, ऋषि पब्लिकेशन, जीनियस हाइव पब्लिकेशन शामिल है। इस पुस्तक मेले का मुख आकर्षण बच्चों का साहित्य है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष एक संस्था के नाम से ओकार्ड साहित्य सम्मान देते आ रहे हैं। इस बार का छठा ओकार्ड साहित्य सम्मान कुल्लू हिमाचल से हिंदी के चर्चित कवि आलोचक गणेश गनी को दिया जा रहा है जिसका विवरण अलग से आपको दे रहे हैं। यह सम्मान 23 जून को ऐतिहासिक गेयटी सभागार में दोपहर तीन बजे साहित्य समारोह में दिया जायेगा। गणेश गनी की कई पुस्तकें प्रकाशित है। जिनमें साहित्य संवाद की पुस्तक “किस्से चलते हैं बिल्ली के पांव”, वह सांप सीढ़ी नहीं खेलता, हवा को जाने नहीं देगी, यह समय लौटने का है, थोड़ा समय निकाल लेना और जो बात शुरू हुई थी प्रमुख है। उनका उद्देश्य हमेशा नवोदित और युवा रचनशीलता को प्रोत्साहित करना है और उन्होंने अब तक सौ से अधिक युवाओं पर लिखा है।
इस साहित्यिक आयोजन में 22 जून को “कवि दरबार” का आयोजन किया जाएगा जिसमें चालीस से ज्यादा विभिन्न भागों से रचनाकार भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात साहित्यकार प्रो. अब्दुल बिस्मिल्लाह जी होंगे। 23 जून को प्रातः 10 बजे से “बाल साहित्य मंच” आयोजित होगा जिसकी मुख्य अतिथि राजकमल प्रकाशन की कार्यकारी निदेशक अदिति माहेश्वरी गोयल होंगी। विशेष अतिथि डॉ.देवेंद्र गुप्ता, संपादक सेतु साहित्य पत्रिका होंगे। सांयकालीन सत्र में ओकार्ड साहित्य सम्मान समारोह होगा।
इस अवसर पर राकेश गुप्ता निदेशक ओकार्ड इंडिया दिल्ली, सचिन चौधरी संयोजक पुस्तक मेला तथा एस. आर. हरनोट वरिष्ठ कथाकार उपस्थित रहे।