हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर हो रहे चुनावों में कांग्रेस होगी विजयी – इंदु पटियाल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

सिधवां, बंजार

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने संसद में नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बधाई देते हुए कहा कि अब सदन में गरीबों, मजदूरों, किसानों, महिलाओं, बेरोजगारों, अल्पसंख्यकों और हकों से महरूम वंचित वर्गों के हित में इंडिया गठबंधन की सशक्त आवाज बुलंद होगी।

एनडीए सरकार को संविधान के अंतर्गत नियमों का पालन करना होगा और सभी वर्गों के कल्याण को सुनिश्चित करना होगा। गत दस वर्षों की भांति मनमानियों पर विराम लगाना होगा, क्योंकि सशक्त विपक्ष अब तानाशाही नही चलने देगा।

हिमाचल प्रदेश में भी तीन सीटों पर हो रहे चुनावों में कांग्रेस विजयी होगी।नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर निर्दलीय विधायकों को लेकर जो आधारहीन बयानबाजी कर रहे हैं, उससे उन्हें चुनाव में कोई फायदा नहीं मिलने बाला।

कोर्ट ने भी माना है कि वे विधानसभा अध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं कर सकते। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने इस वावत जो कारवाई की है वो नियम कानून के तहत की है। निर्दलीय विधायक भी सदन के सदस्य होते हैं, अत: इन्हें विधानसभा की कार्यवाही को बाधित करने का अधिकार नहीं है और न ही किसी दल में शामिल हो सकते हैं। चूंकि मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए जयराम ठाकुर व्यग्रता न दिखाएं और संयम वरतें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *