सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
आनी स्थित पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट जमा दो विद्यालय आनी की एसएमसी की एक आपात बैठक शुक्रबार को अध्यक्ष रमेश ठाकुर की अध्यक्षता में बुलाई गई। जिसमें स्कूल की स्वच्छ छवि को खराब करने के लिए आनी के एक तथाकथित सोशल मीडिया चैनल द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार की कडी निंदा की गई।
एसएमसी अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने इस संदर्भ में मीडिया को बताया कि सोशल मीडिया चैनल द्वारा स्कूल की स्वच्छ छवि को खराब करने के लिए लाईब प्रसारण के माध्यम से जो दुष्प्रचार किया जा रहा है, उसके खिलाफ स्कूल एसएमसी ने एक प्रस्ताव पारित कर अमुक सोशल मीडिया चैनल के संचालक के खिलाफ थाना आनी में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय लिया है।
रमेश ठाकुर ने कहा कि विगत दिनों विद्यालय प्रांगण में एक कामरेड नेता भी विद्यालय प्रशासन की अनुमति के बिना घुसा और छात्रों को भड़काने लगा, जो सरासर गैर कानूनी है। ऐसे में एसएमसी ने उस व्यक्ति के खिलाफ भी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय लिया है।
एसएमसी के सभी सदस्यों ने विगत दिनों स्कूल में छात्रा के बीच शरारत का जो घटनाक्रम हुआ है, उसमें स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरा की वीडियो फुटेज चेक करने पर पाया गया है कि उक्त छात्र ने जानबूझकर छात्रा की आँख में कोई रसायनिक पदार्थ लगाया, जिससे छात्रा मैदान में रेंगने लगी। उक्त घटना को देखकर बीच-बचाव के लिए विद्यालय के अध्यापक मैदान में आए और छात्र से पूछताछ करने लगे ।
विद्यालय प्रबंधन समिति इस घटनाक्रम का पूर्णतयःविरोध करती है। इस संदर्भ में विद्यालय प्रशासन ने उपमंडलाधिकारी (नागरिक) आनी को अपनी जांच रिपोर्ट भेज दी है और उपनिदेशक उच्च शिक्षा कुल्लू ने विभागीय जांच समिति को जाँच रिपोर्ट 3 जुलाई तक पेश करने के आदेश जारी कर दिए है।