Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविंद्र शर्मा, आनी
सैंज- लुहरी आनी-ओट नेशनल हाइवे 305 में आनी कस्बे और इसके आसपास ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने के दावे वर्षों से खोखले साबित हो रहे हैं।
फलस्वरूप लगातार बढ़ती ट्रैफिक के चलते आनी कस्बे में ट्रैफिक जाम लगना आम बात हो गई है। आनी कस्बे के अलावा आनी से निग़ान के बीच लगातार ट्रैफिक जाम लगता रहता है। जिससे
लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था न होने और छौंटी से आनी के मध्य एनएच 305 के खुला न होने कारण यह दिक्कत पेश आ रही है।
पहले आनी कस्बे के नए बस अड्डे और पुराने बस अड्डे में ट्रैफिक कर्मी तैनात रहते थे जो किरण बाजार या रोपड़ी की ओर जाम लगने की स्थिति में तुरंत मौके पर पहुंचकर समस्या को सुलझा लेते थे। जबकि अब यह व्यबस्था सिर्फ एक मात्र होम गार्ड के सहारे है। जाम के कारण परिवहन बसें अपने गंतव्य स्थानों तक समय पर नहीं पहुँच पा रही हैं. जिससे ग्रामीणों सहित स्कूल कॉलेज के छात्रों को आए दिन भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे में लोगों की पुलिस प्रशासन से मांग है कि आनी कस्बे के किरण बाजार. पुराना बस अड्डा. नए बस अड्डे के अलावा दोगरी मोड. निग़ान चौक तथा हरिपुर में ट्रैफिक जाम को नियंत्रित करने के लिए व्यवस्था बनाई जाए।
क्योंकि आनी कस्बे में ट्रैफिक जाम के कारण एनएच 305 पर आनी से निगान हरिपुर के बीच भी यह दिक्कत लगातार पेश आ रही है।
वहीं इस बारे में एसडीएम नरेश वर्मा ने बताया कि आनी में ट्रैफ़िक नियंत्रण के लिए जल्द ट्रैफ़िक प्लान तैयार किया जायेगा। उन्होंने ट्रैफ़िक समस्या के समाधान के लिए लोगों से भी बेहतर सहयोग की आशा जताई है।









