Listen to this article

कुल्लू मुख्यालय के शीशामाटी सडक मार्ग में फैले कचरे से सफाई ब्यवस्था की खुली पोल

सुरभि न्यूज
कुल्लू, 06 जुलाई

जिला कुल्लू मुख्यालय में सडक के किनारे बनी पानी के निकासी के लिए नालियों का निर्माण सही ढंग से न होने तथा निरंतर साफ – सफाई न होने के कारण बरसात की पहली वर्षा ने नगर परिषद् व प्रशासन की पोल खोल दी हैं। भूटठी चौक – लगघाटी शिशामाटी सड़क मार्ग की बात करें तो यहां पर बनी गंदे पानी निकासी के लिए बनी नाली की हातल इतनी खराब है कि सारा गंदा पाानी सडक पर बहता रहता है जिससे गंदगी का माहौल बना हुआ। इस मार्ग पर बनी नाली में साफ – सफाई न होने के कारण राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुल्लू के मेन गेट के साथ, मुख्य डाकघर के सामने उससे आगे शीशामाटी वन विभाग के चैक पोस्ट तक नाली की सफाई न होाने के कारण मिटटी व पत्थरो से भर जाने से सारा कुड़ा -कचरा बह कर सडक में फैल जाता है। शीशामाटी के निवासी अमरीश ठाकुर का कहना है कि वन विभाग के चैक पोस्ट के उपर जलशक्ति विभाग के पानी संग्रह के टैंक बने हुए है जिनसे फालतु पानी लगातार बहता रहता है। सडक के किनारे पानी निकासी के लिए बनी नाली टूट जाने से उसमें मिटटी भर गई है जिस कारण नाली के निचले तरफ बने मकानो में सीलन बनी रहती है तथा बरसात मे सारा पानी घरों में घुस जाता है। जब कर्मचारी नाली की सफाई करते है तो मिटटी निकाल कर नाली के एक तरफ रख देते है जिससे यह मिटटी फिर नाली में गिर जाती है और नाली बंद हो जाती है। भूटठी चौक में स्कूल के गेट साथ नाली बंद होने से पानी के साथ बहकर आया सारा कुडा – कचरा पुरे चौक पर फैल जाता है। वहीं डाकघर के सामने कुडे के ढेर लगने से सुबह दस बजे तक दुर्गंध के कारण गुजरना मुश्किल हो जाता है और कुडे से चारा खाने के लिए अवारा पशुओं व कुतों का जमघट लगा रहता है जिससे किसी भी अनहोनी घटना होने का अंदेशा बना रहता है। पहली बरसात में ही कुल्लू के ढालपुर में बरसात के पानी के साथ बहकर कर आए कुडे – कचरे ने नालियों की साफ – सफाई व सफाई ब्यवस्था की पोल खोल दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *