सुरभि न्यूज़
पतलीकूहल, ( बौद्ध ) 07 जुलाई
जिला कुल्लू के पतलीकुहल में खेल मैदान का दो पंचायतों के बीच आपस में खड़े झमेले ने एक नया मोड़ ले लिया है। हलान व कटराई दोनों पंचायतें खेल मैदान पर अपना हक जता रही है जिसके चलते इसी मैदान को एक पंचायत ने खाली करवा कर सफ़ाई करवा दी थी तो दूसरी पंचायत ने इसी मैदान की अनुमति पत्र दे कर रविबार को यहां किसी व्यापारी को डोम लगाने के लिए किराये पर दे दिया।
स्थानीय लोगों ने इस की सूचना हलांन पंचायत के प्रधान को दी। जैसे ही अन्य लोगों व व्यापार मंडल को इस की भनक लगी तो सभी स्थानीय लोग व व्यापार मंडल इक्ट्ठा हो गए और इस पर लगने वाले डोम का विरोध करने लगे। मामला पुलिस तक जा पहुंचा।
पतलीकूहल पुलिस ने मौके पर आ कर जब व्यापारी से डोम लगाने का अनुमति पत्र मांगा तो व्यापारी ने कटराई पंचायत द्वारा दिया गया अनुमति पत्र दिख दीया जबकी उसके पास प्रशासन की कोई मंजूरी नही थी। कटराई पंचायत की प्रधान गीता देवी ने बताया कि हम ने इस को डोम के लिए अनापति पत्र दिया है।
जब दूसरी हलांन पंचायत की प्रधान सीमा देवी ने बताया कि यह मैदान बच्चों के खेलने के लिए है। यहां केवल दोनो पंचायतों की मंजूरी पर ही स्थानीय सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रम के लिए अनुमति दी जायेगी। पतलीकूहल थाना प्रभारी राजीव लखनपाल ने बताया कि फिलहाल मामला प्रशासन की अनुमति पत्र लाने तक सुलझा दिया गया है। जब तक प्रशासन अनुमति नहीं देता तब तक खेल के मैदान में कोई भी गतिविधियां नही होगी। पंचायत द्वारा दी गई डोम लगाने की अनुमति भी प्रशासन के निर्णय तक अमल में नही लाई जाएगी।