Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविंद्र शर्मा, आनी
आनी में निग़ान श्वाड राणाबाग सड़क मार्ग पर राणाबाग के समीप एक कार दुघर्टनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त अनिल कुमार (24) पुत्र लाल दास गाँव सैरनी छतरी मंडी के रूप में हुई है।
पुलिस उपाधिक्षक आनी चन्द्रशेखर कायथ ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि छतरी क्षेत्र के सैरनी गाँव का युवक अनिल कुमार मंगलवार सांय को अपनी कार नम्बर एचपी 27 ए 0537 में बैठकर निग़ान से श्वाड राणाबाग छतरी सड़क मार्ग से अपने घर की तरफ लौट रहा था, इसी बीच सांय करीब पांच बजे राणाबाग के समीप तेज रफ्तार से गुजरते समय गाड़ी ने संतुलन खोया और गाड़ी सड़क से बाहर होकर लगभग 50 फुट नीचे खड्ड में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चालक अनिल कुमार को गंभीर चोटें लगने से उसकी मौके पर ही मृत्य हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना आनी से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटना का जायजा लेकर मामला दर्ज किया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम् करवाया और शव को अंतिम संस्कार हेतू उसके परिजनों को सौंप दिया।