जोगिन्दर नगर के तुल्लाह क्षेत्र के बच्चे की पीलिया से हुई मृत्यु पर सरकार दे उचित मुआवजा – कुशाल भारद्वाज

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

जोगिन्दर नगर, 23 जुलाई

हिमाचल किसान सभा ने जोगिन्दर नगर में पीलिया रोग के फैलाव पर गहरी चिंता व्यक्त की है। हिमाचल किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने पीलिया रोग से जोगिन्दर नगर के तुल्लाह क्षेत्र के एक बच्चे की मृत्यु पर भी गहरा दुख प्रकट किया है।

उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो पीलिया के ईलाज के लिए जोगिन्दर नगर में पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। जोगिन्दर नगर के हर क्षेत्र में पीने के पानी के स्त्रोतों और पानी के भंडारण टैंकों के सेंपल लेकर जांच होनी चाहिए। विभाग को हर स्तर पर शुद्ध और साफ पेयजल उपलब्ध करवाना चाहिए।

कुशाल भारद्वाज ने कहा कि यह बेहद चिंता का विषय है कि जोगिन्दर नगर में हर तरफ पीलिया फैला है और इस पीलिया के चलते एक घर का चिराग बुझ गया। कई बच्चे, किशोर एवं युवा गंभीर रूप से बीमार हैं तथा जोगिन्दर नगर के बाहर के अस्पतालों में भी कुछ का ईलाज चल रहा है।

जोगिन्दर नगर व लड़भड़ोल के सिविल अस्पताल तथा चौंतड़ा की पीएचसी में लगातार मरीज भर्ती हो रहे हैं। तीनों ही जगह पूरा स्टाफ भी उपलब्ध नहीं है। जोगिन्दर नगर में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने में आज तक किसी भी सरकार ने कारगर पहल नहीं की है। अभी भी जोगिन्दर नगर के सिविल अस्पताल में कुछ विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं हैं। हमारी सरकारें और सताधारी राजनेता जनता के प्रति कितने लापरवाह हैं यह इसी से पता चलता है कि 16 साल से जोगिन्दर नगर अस्पताल में अल्ट्रा साउंड मशीन ऑपरेटर की नियुक्ति नहीं हुई है और मशीन जंग खा रही है। इस दौरान 4 सरकारें आई और चली गईं।

उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के कई पद रिक्त होने से कुछ डॉक्टरों पर भी काम का अतिरिक्त बोझ बढ़ जाता है।इसलिए उन्होंने मांग की कि जोगिन्दर नगर अस्पताल में सभी एमडी सहित विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जाये तथा हर प्रकार के टेस्टों की सुविधा भी प्रदान की जाये। चौंतड़ा और लांगणा पीएचसी में खाली पड़े पदों को शीघ्र भरा जाये, लांगणा व मकरीडी में एक एंबुलेंस की सुविधा होनी चाहिए।

कुशाल भारद्वाज ने प्रदेश सरकार से यह भी मांग की है कि आईटीआई में पढ़ने वाले तुल्लाह क्षेत्र के जिस बच्चे की पीलिया से पीजीआई चंडीगढ़ में मृत्यु हुई है उसके परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाये तथा जो मरीज अलग अलग अस्पतालों में दाखिल हैं उनके परिजनों को भी ईलाज का खर्च वहाँ करने के लिए राहत राशि के साथ-साथ मुफ्त ईलाज की सुविधा दी जाये।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्दी ही पेयजल के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए सरकार ने कोई कदम नहीं उठाए तो किसान सभा हर इलाके में जनता को संगठित कर आंदोलन शुरू कर देगी।

उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि बरसात में कई तरह की जलजनित बीमारियों का खतरा हमेशा ही रहता है। इसलिए कोशिश करें कि पानी को उबाल कर ही पिएं। तली व भूनी हुई तथा बाहर खुले में रखी खाद्य वस्तुओं का सेवन न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *