सुरभि न्यूज़ ब्युरो
मनाली, 27 जुलाई
जिला कुल्लू के उपमंडल मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने आज नागरिक चिकित्सालय मनाली में डायलिसिस सेंटर और अल्ट्रासॉउन्ड का शुभारंभ किया।
विधायक ने कहा काफ़ी समय से इसकी मांग थी और ये जरूरी भी था कि ये सभी सुविधा मनाली के ल्ओ गों को हस्र बैठे मिले।
उन्होंने कहा अपनी विधानसभा में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है। मनाली क्षेत्र की जनता को अब इसके लिए कुल्लू या मंडी जाने की आवश्यकता नहीं है। अपने क्षेत्र नागरिक चिकित्सालय मनाली में इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।