सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू, 27 जुलाई
बंजार के विधायक सुरेन्द्र शौरी कुल्लू ने प्रेस क्लब भवन में मीडिया से बात करते हुए बताया कि कुल्लू दशहरा के आयोजन को लेकर अभी से बैठक आयोजित करने में जुट गई है, जबकि दशहरा के लिए तीन-चार महीने शेष हैं।
उन्होंने कहा कि दशहरा की तैयारियों को लेकर जनहित के विकास कार्यों को छोड़ कर सभी अधिकारियों को अभी से ही तैयारियों में लगा देना कहां तक उचित है। उन्होंने कहा कि अभी सोलंगनाला में प्राकृतिक आपदा आई है और उस आपदा से बहुत से लोग प्रभावित हुए है।
इसके साथ ही पिछली आपदा के प्रभावितों को सरकार से राहत नही मिली है, आपदा से नष्ट हुए कई सड़कें, जल स्रोत इत्यादि का काम अभी तक पूरा नही हुआ है ऐसे में दशहरे के उत्सव के लिए इतनी उत्सुकता दिखाने का क्या मतलब है जबकि दशहरा आयोजन के लिए बहुत समय है।