सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
शिमला
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज एक दिवसीय प्रवास के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र जुब्बल नावर कोटखाई के प्रवास के जुब्बल उपमंडल के अंतर्गत मांदल में हिमाचल प्रदेश वन विभाग द्वारा आयोजित खंड स्तरीय वन महोत्सव में शिरकत की जहाँ पर उन्होंने वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत देवदार के पौधे भी रोपे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के इस दौर में जहाँ हमारी पृथ्वी अपने इतिहास के सर्वाधिक कठिन समय से गुज़र रही है, वहीं यह अत्यंत आवश्यक है कि हम सभी अधिक से अधिक पौधारोपण करें जिससे न केवल हमारा पर्यावरण साफ और सुरक्षित बना रहेगा बल्कि मनुष्य एवं अन्य जीवो के अस्तित्व के लिए जल, भूमि एवं वायु जैसे ज़रूरी संसाधनों का भी संरक्षण हो सकेगा।
इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांदल के छात्र-छात्राओं ने और जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा सहित अन्य अधिकारीयों ने भी पौधरोपण में हिस्सा लिया। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने देवता बनाड़ के मंदिर जाकर शीश नावाया तथा मंदिर प्रांगण में बैठ कर स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना तथा चरणबद्ध तरीके से निदान का आश्वासन दिया।