डॉ लाल सिंह उप निदेशक नेहरू युवा केंद्र, कुल्लू ने जिला प्रारम्भिक हस्तक्षेप केंद्र का दौरा किया। दौरे के दौरान डॉ लाल सिंह ने सभी थेरेपी सेवाओं के बारे मे जाना ओर उन्होंने बच्चों और अभिभावकों के साथ बात चीत भी की।
डॉ रेखा ठाकुर प्रभारी-जिला प्रारम्भिक हस्तक्षेप केंद्र, कुल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रारम्भिक हस्तक्षेप केंद्र राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन की एक योजना है जिसके अंतर्गत जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल मे जिला प्रारम्भिक हस्तक्षेप केंद्र चलाया जा रहा है जो कि संफिया फ़ाउंडेशन एवं क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू का सांझा प्रयास है। उन्होने बताया की वर्तमान में लगभग 88 बच्चे विभिन्न तरह की थेरेपी सेवाओं जैसे फिजियोथैरेपी, ऑक्यूपेशनलथेरेपी, स्पीच थेरेपी, स्पेशल एडुकेशन तथा काउन्सेलिंग सेवाओं से रोजाना लाभान्वित हो रहे है ।