सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
द हंस फाउंडेशन संस्था महाकाल छोटाभंगाल तथा चौहार घाटी के लोगों को मुफ्त स्वास्थय सुविधा प्रदान करने में पूरी तरह जुटी हुई है। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी डाक्टर अंकुश ने बताया कि संस्था द्वारा दोनों घाटियों में समय–समय पर स्वास्थय संबंधी मुफ्त शिविर लगा रही है और गाँव में जाकर मोवाइल स्वास्थय सुविधा प्रदान भी कर रही है।
उन्होंने कहा कि चौहार घाटी के थल्टूखोड़ में सड़क के किनारे संस्था द्वारा लोगों को मोवाइल स्वास्थय सुविधा प्रदान की गई। इस दौरान थल्टूखोड़ क्षेत्र के कुल 34 लोगों के स्वास्थय की मुफ्त में जांच कर उन्हें मुफ्त में ही दवाइयां भी वितरित की गई।
इसके लिए स्थानीय पंचायत प्रधान कली राम सहित गाँववासियों ने द हंस फाउंडेशन संस्था महाकाल का आभार जताते हुए भविष्य में भी इसी तरह स्वास्थय सुविधा देने का आग्रह भी किया है।
इस मौके पर डाक्टर पूजा प्रसाद, समाजिक सुरक्षा अधिकारी अंकुश संदील, फार्मासिस्ट डाक्टर शैलजा, लैब टेक्नीशियन अश्वनी कुमार और चालक धर्मिन्द्र कटोच उपस्थित रहे।