सुरभि न्यूज़ ब्युरो
मनाली, 28 अगस्त
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में देह व्यापार का अवैध धंधा करवाने के आरोप में पुलिस ने एक होटल मैनेजर व एक अन्य युवती को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनाली के एक होटल में देह व्यापार का अवैध धंधा करवाए जाने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस ने होटल के मैनेजर अविनाश कुमार तथा एक अन्य महिला राजविंदर कौर उर्फ जसप्रीत को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक जसप्रीत कौर लड़कियों को पैसे का लालच देकर उन से देह व्यापार का अवैध धंधा करवाती थी, जबकि होटल मैनेजर अविनाश देह व्यापार के लिए होटल में कमरे उपलब्ध करवाता था।
दोनों आरोपियों की पहचान 21 वर्षीय अविनाश निवास गांव गोआंटी डाकघर गाड़ तहसील आनी जिला कुल्लू तथा 25 वर्षीय राजविंदर कौर उर्फ जसप्रीत पत्नी सुखविंदर निवासी गांव जयरामपुर डाकघर टिलगांव जिला कपूरथला पंजाब के तौर पर हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच मनाली थाने के थाना प्रभारी मनीष कुमार कर रहे हैं।