आईटीआई जोगिन्दर नगर में 29 अगस्त को 55 से 70 प्रतिशत तथा 30 व 31 अगस्त को 55 प्रतिशत से कम अंक वाले ले सकते हैं प्रवेश

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

जोगिन्दर नगर, 28 अगस्त 

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जोगिन्दर नगर स्थित डोहग में विभिन्न ट्रेड में रिक्त सीटों के लिये प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इस प्रवेश प्रक्रिया के दौरान 29 अगस्त को 55 से 70 प्रतिशत अंक तथा 30 व 31 अगस्त को 55 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।

प्रधानाचार्य आईटीआई जोगिन्दर नगर इंजीनियर नवीन कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा) ट्रेड में सब्सिडाइज्ड कैटेगरी की 5 तथा नॉन सब्सिडाइज्ड कैटेगरी में 12 सीटें,

मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड में नॉन सब्सिडाइज्ड की 7, फिटर ट्रेड नॉन सब्सिडाइज्ड की 5, प्लंबर ट्रेड में सब्सिडाइज्ड कैटेगरी में 6 व नॉन सब्सिडाइज्ड कैटेगरी में 7, सीविंग ट्रेड में 13, ड्रेस मेकिंग ट्रेड में सब्सिडाइज्ड की 3 व नॉन सब्सिडाइज्ड कैटेगरी में 19 सीटें रिक्त पड़ी हैं।

इसी तरह सरफेस ऑर्नामेंटशन (एम्ब्रॉड्री)ट्रेड में सब्सिडाइज्ड में 19 तथा नॉन सब्सिडाइज्ड में 20 सीटें तथा कॉस्मेटोलॉजी ट्रेड में सब्सिडाइज्ड कैटेगरी में 5 सीटें खाली है।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त ट्रेड में रिक्त सीटों के लिये ऐसे अभ्यर्थी जिनके अंक 55 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक हैं वे 29 अगस्त को प्रवेश ले सकते हैं जबकि जिनके अंक 55 प्रतिशत से कम हैं वे 30 व 31 अगस्त को प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

नवीन कुमारी ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के दौरान सभी अभ्यर्थी अपने साथ दसवीं का प्रमाणपत्र, आधार कार्ड व दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ साथ लाएं तथा प्रात: साढ़े 11 बजे पूर्व अपने सारे दस्तावेज आईटीआई जोगिन्दर नगर स्थित डोहग में जमा करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *