जिला कुल्लू में 45 ग्राम चिट्टा के साथ धरे चार युवक

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

कुल्लू, 29 अगस्त

कुल्लू पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाये अभियान के तहत पुलिस थाना भुंतर की टीम ने चार युवकों को 45 ग्राम चिट्टा के साथ धरा है।

पुलिस अधीक्षक कीर्तिकेयन गोकुल चद्रंन ने जानकारी देते हुए बताया कि भुंतर थाना पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बाला जी होटल समीप सैनिक चौक में चैकिंग के दौरान कमरा नंबर 204 से चार युवकों के कब्जे से 45 ग्राम चिट्टा बरामद कर गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की पहचान राहुल (32 वर्ष) पुत्र मदन लाल निवासी किरण कलौनी गुमटाला बाई पास नजदीक चर्च हाउस न० 84 चक्की वाली गली तै0 कचहरी चौक जिला अमृतसर (पंजाब), विशाल (21 वर्ष) पुत्र डैनीयल निवासी फतेगढ़ चूड़िया रोड़ पिंड नगली डाकघर प्रीतनगर तहसील कचैहरी अमृतसर (पंजाब), अमृतपाल सिंह (29 वर्ष) पुत्र  रणजीत सिंह निवासी किरण कलौनी गुमटाला बाई पास रोड़ हाउस न० 471 चक्की वाली गली तहसील कचैहरी अमृतसर (पंजाब) व रवि (31 वर्ष) पुत्र सम्पूर्णू राम निवासी गाँव भीयाचक डाकघर खरीहार तहसील व जिला कुल्लू के तौर पर हुई है।

उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत करके इन्हें गिरफ्तार किया गया है। मामले की आगामी जांच जारी है।

एक अन्य मामले में पुलिस थाना मनाली की टीम ने आलू ग्राउन्ड के समीप गश्त/ ट्रैफिक चैकिंग के दौरान एक कार नo HP 66- 8433 की चैकिंग की तो चैकिंग दौरान रोशन लाल निवासी गांव जिंदौड़ डाकघर बंदरोल के कब्ज़ा से 110 लीटर नजायज शराब बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त रोशन लाल के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है । वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना कुल्लू के अंतर्गत पुलिस चौकी मनीकरण की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर टाहुक गाँव में एक चाय/ मोमो की दुकान की तलाशी के दौरान 05 लीटर नजायज शराब बरामद की है। इस संदर्भ में एक महिला के विरुद्ध पुलिस थाना कुल्लू में आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *