आनी खंड के राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नमहोंग के विद्यार्थियों ने क्रॉस कंट्री रेस लगाकर मनाया खेल दिवस

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविंद्र शर्मा, आनी
आनी खंड के अंतर्गत राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नमहोंग के विद्यार्थियों ने क्रॉस कंट्री रेस लगाकर खेल दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रीतम सिंह उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि प्रीतम सिंह के द्वारा खेल दिवस का शुभारंभ क्रॉस कंट्री रेस से करवाया, जिसमें विद्यालय के लगभग 35 छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। इसके बाद बालक और बालिकाओं के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इसके अलावा ड़ीपी सुशील कुमार ने खेल प्रतियोगिता में बालक व बालिकाओं के लिए 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ के अलावा लंबी कूद, गोला फेंक व रिले दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
कार्यक्रम के अंत मे सदनीय प्रतियोगिता में तीन सदन गांधी सदन. पटेल सदन, अम्बेडकर सदन में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाओं ने 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई। खेल दिवस पर मैराथन में श्वेता व रोहित जमा एक ने पहला स्थान, दौड़ में रजत व रोहित ने प्रथम स्थान, डबल  बेडमेन्टन में कार्तिक. हर्षित, अमीषा व एलिना ने प्रथम स्थान, सिंगल बैडमिंटन में  साहिल,  दिव्यांशु, अमीषा, संजना, शबनम, समीर, कृष व पवन आदि का उम्दा प्रदर्शन रहा। मुख्य अतिथि प्रीतम सिंह ने अपने संबोधन में खेल को बच्चों के शारीरिक विकास के लिए आवश्यक बताया।
इस दौरान  विद्यालय के प्रधानाचार्य  केहर सिंह ठाकुर ने विद्यालय के शिक्षकों की बच्चों के प्रति समर्पण भाव की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में  विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार, रामदयाल, भानु प्रकाश, नरेंद्र शर्मा, टेक चंद तथा प्रेम लता सहित अन्य कई शिक्षक व गैर शिक्षक मौजूद  रहे।
अरसू  में मिनी मैराथन दौड़ लगाकर मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस
 युवा सेवा एवं खेल विभाग जिला कुल्लू के दिशा निर्देश अनुसार ग्राम पंचायत अर्सू में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान  मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य पर अमृत कलश एनजीओ. नोडल युवा मंडल गागनी. मधनापूरी युवक मंडल अर्सू  के पदाधिकारियों व जमा दो स्कूल  अर्सू के बच्चों ने दौड़ लगाई ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रधानाचार्य योग ठाकुर ने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय खेल दिवस का उद्देश्य और महत्त्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । उन्होंने कहा कि खेल दिवस का महत्व खेलों को बढ़ावा देना और दैनिक जीवन में शारीरिक रूप से सक्रिय रहना है। इस दिवस के जरिए खेलों का प्रसार किया जाता है। खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करना ताकि देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिल सके।
इस कार्यक्रम में खेल युवा स्वयंसेवी लता, वीरेंद्र, रमेश ठाकुर, धीरज, ताबे राम, तिलक राज, चमन विद्यार्थी, मुकेश मेहर,  ताराचंद, सुरेंद्र कुमार, सपना, लायक राम,  सुरेश कुमार, राकेश, ओमप्रकाश और स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *