सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
आनी विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस के प्रत्याशी लुहरी निवासी 22 वर्षीय रवींद्र कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस. पार्टी संगठन की रीढ़ है और ऐसे में कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए पार्टी के युवा कार्यकर्ता तत्परता के साथ कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वे कॉलेज के समय से एनएसयूआई से सक्रिय रूप से जुड़े हैं और अब उन्होंने आनी विस क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए ठोकी ताल ठोकी है, जिसके लिए उन्होंने युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं से सहयोग व आशीर्वाद की अपील की है।
युवा रवींद्र कुमार रब्बू ने बताया कि उनकी रग रग में कांग्रेस दौड़ती है और युवा कांग्रेस का आनी का अध्यक्ष बनकर वे न केवल कांग्रेस के संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे, बल्कि आनी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं व मांगों को भी सरकार के समक्ष उठाएंगे।
उन्होंने कहा कि वे एनएसयूआई के साथ जुड़े हैं और संगठन के लिए हर जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आनी विधानसभा क्षेत्र के युवाओं व युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उनके पक्ष में मत करने की अपील की है, ताकि वे युवा कांग्रेस को आनी विधानसभा क्षेत्र में सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकें।