सुरभि न्यूज़
धर्मशाला, 02 सितंबर
युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय की ओर से मान्यता प्राप्त हिमाचल प्रदेश योगासन एवं खेल संघ कि ओर से धर्मशाला में 5वीं जिलास्तरीय योगासन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।
इस दौरान एस विद्या मंदिर आवासीय स्कूल एवं खेल परिसर के चेयरमैन राज राणा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। योगासन प्रतियोगिता को आगे बढ़ाते हुए एस विद्या मंदिर आवासीय स्कूल एवं खेल परिसर के चेयरमैन राज राणा और जिला योगासन संघ के अध्यक्ष रामतीर्थ शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इसके साथ जिला योगासन एवं खेल महासंघ के अध्यक्ष राम तीर्थ ने बताया कि प्रतियोगिता में जिलाभर से युवक युवतियों ने बढ़ चढकऱ भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले प्रतिभागी राज्यस्तरीय योगासन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा योग को खेलों की श्रेणी में शामिल कर लिया गया है और यह खेल अब खेलो इंडिया में भी शामिल हो चुका है।
इस मौके पर विद्या मंदिर आवासीय स्कूल एवं खेल परिसर के चेयरमेन राज राणा, जिला योगासन संघ के अध्यक्ष राम तीर्थ शर्मा, सह सचिव विकास नड्डा व अभिषेक, डां ममता गौरा, पूजा तिवारी, सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
पारंपरिक योगासन एवं आर्टिस्टिक योगासन की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें खिलाडिय़ों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया और सबका मन मोह लिया।