सुरभि न्यूज़
बिलासपुर, 02 सितंबर
कल्याण कला मंच बिलासपुर की मासिक कला कलम संगोष्ठी रविवार 8 सितंबर को नगर के रौडा सैक्टर के पालिका क्लब के वरिष्ठ नागरिक सभागार में होनी तय हुई है।
कार्यालय सचिव पूजा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक दो सत्रों मे आयोजित की जाएगी जिसमें प्रथम सत्र 11 बजे और दूसरा सत्र 12:30 अपरान्ह शुरु होगा।
व्यास धरा के साहित्यकार विषय पर अमरनाथ धीमान शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे जबकि कलाकार स्वर्गीय प्रेम टेसू की जीवनी अतिरिक्त सेवनिवृत्त निदेशक शिक्षा सुशील पुन्डीर परिंदा प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द्र मिन्हास और कार्यवाही संचालन महासचिव तृप्ता कौर मुसाफिर करेंगीं।
कार्यक्रम में समाजसेवी मस्त राम वर्मा मुख्यतिथि और शिक्षाविद् नरिंदर शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।