सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू, 03 सितंबर
ललित महाजन सरस्वती विद्या मंदिर वॉशिंग में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्राथमिक विभाग में प्री प्राइमरी के सभी भैया बहन राधा कृष्ण के वेश में विद्यालय आए,जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।
1st से कक्षा 3rd के बच्चों ने मटकी सजाई। 4th व 5th ने कृष्ण भगवान की मूर्ति बनाई, 6th से 8th ने मोर पंख बनाया, 9वीं से प्लस टू के विद्याथियों ने श्री कृष्ण का मुकुट, और सुन्दर ग्रीटिंग कार्ड्स बनाएं। विद्यालय की प्रधानाचार्य विजेता ठाकुर ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी दी।