सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, 13 सितम्बर
राजकीय महाविद्यालय आनी में पीटीए की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सत्र 2024-25 के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक के आरम्भ में निवर्तमान पीटीए अध्यक्ष पप्पू सत्या ने सत्र 2023-24 की कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की।
कार्यकारी प्राचार्य प्रो. नरेंद्र पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में आगामी सत्र के लिए सर्वसम्मति से जवाहर लाल ठाकुर को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। उपाध्यक्ष पद के लिए कृष्ण चंद तथा प्रो. अशोक शर्मा को सचिव चुना गया। वहीं सुषमा सूद को सहसचिव तथा आशा देवी को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसी प्रकार कार्यकारिणी में राम लाल को मुख्य सलाहकार चुना गया ।
इसके अतिरिक्त धर्म सिंह, युवराज शर्मा, राधा देवी, पुष्पा देवी, ओमा शर्मा, कुसुम, प्रो. सीमा, प्रो. पुष्पा गुलेरिया. प्रो. पम्मी घामटा को सदस्य तथा जीवानन्द शर्मा, प्रो. धनप्रकाशए प्रो. राधिका को ऑडिटर चुना गया। महाविद्यालय कार्यकारी प्राचार्य प्रो. नरेंद्र पॉल ने महाविद्यालय एवं छात्रों से सम्बंधित विविध मुद्दों एवं समस्याओं को अभिभावकों के समक्ष रखा तथा अभिभावकों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष जवाहर लाल ठाकुर ने अपने संबोधन में महाविद्यालय की प्रगति के लिए कृतसंकल्प होकर कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस अवसर पर पर पूर्व पीटीए अध्यक्ष पप्पू सत्या सहित समस्त शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।