सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
नगवाईं, 19 सितंबर
एनएचपीसी पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण-।। द्वारा कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सतत् विकास (सीएसआर और एसडी) कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 19 सितम्बर को जिला प्रशासन, कुल्लू के ज्ञान केंद्रों के लिए जयवंती ठाकुर परियोजना अधिकारी डीआरडीए, कुल्लू को ऑल इन वन डेस्कटॉप कंप्यूटर-14, इंकजेट प्रिंटर-4, कंप्यूटर यूपीएस- 5, बुक रेक- 3, इलेक्ट्रिकल हीटर-2, सीलिंग फेन-4, वाटर कूलर-3, स्टील अलमारी-6, स्टेनलेस स्टील बेंच-6, एलईडी टीवी 32 इंच-1, किताबें-432 वितरित किए।
ये सामग्री जिला प्रशासन, कुल्लू द्वारा ज्ञान केंद्र के विभिन्न सेंटरों को वितरित की जाएगी। इस अवसर पर परियोजना के अंगद कुमार, महाप्रबंधक (सिविल), श्वेता ओझा, उप महाप्रबंधक (मा.सं.) डॉ.राकेश प्रसाद, ग्रुप वरि प्रबंधक (पुस्तकालय) एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें। जिला प्रशासन कुल्लू ने इस कार्य हेतु एनएचपीसी की सराहना करते हुए परियोजना प्रमुख निर्मल सिंह का धन्यवाद किया।