जिला कुल्लू के ब्यासर मेले में हिमाचली लोक गायक संतोष तोशी ने मचाया धमाल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

निखिल कौशल, ब्यासर

  • रमना भारती के गीत मुखे आणे सुटकू लाल रंगा रा पर लगे खूब ठुमके
  • पंचायत समिति सदस्य गणेश ठाकुर पधारे बतौर और मुख्य अतिथि

कुल्लू जिला के बंदरोल पंचायत के ब्यासर गांव में आयोजित दो दिवसीय शौयरी मेला विधिबत रूप से समापन हुआ। मेले में पधारे देवी देवताओं ने देव खेल और देवनाटी लगाकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद भी दिया।मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक संतोष तोशी और लोक गायिका रमना भारती ने एक से बढ़कर हिट पहाड़ी, फिल्मी, पंजाबी गीत लगाकर व्यासर मेंले में युवाओं को नाचने के लिए मजबूर किया।

इस सांस्कृतिक संध्या में पंचायत समिति सदस्य गणेश ठाकुर अपनी टीम के साथ मुख्य अतिथि पधारे। मेले में पहुंचने पर देव युवक मंडल ब्यासर के प्रधान दविंदर और उनकी टीम ने उनका ढोल नगाड़ा और फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।

इस मेले में वॉलीबॉल, कबड्डी, रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था। जिसमें वॉलीबॉल में जगत सुख और कबड्डी में बिलासपुर की टीम ने खिताब अपने नाम किया और रस्साकशी में महिला मंडल व्यसर ने बाजी मारी। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम की शुरुआत हिमाचली लोक गायिका रमना भारती ने अपने हिट गानों से शुरुआत की। मुबे आने सूट लाला रंगा रा, मेरे जुटू रा झलारा, हाहूं मजनू तू लैला हो, प्यारी इंदिरा जाना घूमते जाखू, हो धाथू रूबी रा लाना, नाचदी रहे मेरी ढिंघा ढिंगिए, हिंदी, पंजाबी गीत गाकर युवाओं को खूब नचाया।

वही लोक गायक संतोष तोशी ने मंच संभाला तो युवाओं ने उनका सिटी और तालियों से स्वागत किया। संतोष तोशी ने मंच पर आते ही फिल्मी गीतों की झड़ी लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत ये दिल दीवाना, सारा जमाना हसीनों का दीवाना, तुम से मिलने की तमन्ना है, कोई न कोई चाहिए प्यार करने वाला फिल्मी गीत गाकर डाश्रःख़०ण को मन्त्रमुग्ध कर दिया।

इसके पश्चात पहाड़ी तंतरा घर तेरा बंगलू सरला, दूघे नाला रा पानी शाहुनिये, दरोगा जी छौहरुओं को दे समझाई, हो रेशमा आरे आजा रिए आ, ता होला बसाना हां करे हां, होहू बहुला झुरिए तेरे प्यार न हो जैसी दर्जनों गीत गाकर ब्यासर शौयरी मेले में अमिट छाप छोडी।

लोक गायक संतोष के गीतों पर मुख्य अतिथि गणेश ठाकुर के साथ मेले में पधारे सैकड़ो महिला और पुरुषों ने सामूहिक नाटी डालकर खूब मस्ती की। इस मौके पर ग्राम पंचायत बंदरोल की प्रधान निर्मला ठाकुर, वार्ड पंच रीना देवी, हीरा लाल ठाकुर प्रधान जिंदौड पंचायत सहित अन्य गणमानिया व्यक्ति भी उपस्थित रहे। देवी युवक मंडल के प्रधान देवेंद्र ठाकुर ने मेले के सफल आयोजन के लिए युवक मंडल के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *