सुरभि न्यूज़
छविंद्र शर्मा, आनी
सोमवार को पूरे प्रदेश भर में बिजली कर्मचारीयों , अभियन्ता व पेन्शनर ने कार्यालयों के बाहर मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इसी के तहत आनी में मंडल कार्यालय के प्रांगण में सैंकड़ों कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया। इस अवसर पर जॉइंट फ्रंट से ई. फूल चंद हरनोट, वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता के अतिरिक्त झाबे राम शर्मा , मुख्य संगठन सचिव हिमाचल प्रदेश, स्टेट्स इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड एम्प्लॉयज यूनियन पेंशनर फोरम से नवल ठाकुर व आउट सोर्स से रविन्द्र ठाकुर यथा आनी डिविजन के कर्मचारियों तथा पेंशनर साथियों ने अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज की।
इस अवसर पर राज्य जॉइंट फ्रंट के अध्यक्ष लोकेश ठाकुर के दिशा निर्देशों के अनुसार कहा कि दीपावली महोत्सव को देखते हुए आंदोलन कुछ दिन के लिए टाला गया है और सरकार को 15 दिन का और समय दिया गया है। हिमाचल प्रदेश स्टेट्स इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड एम्प्लॉयज के मुख्य सचिव एव्ं सद्स्य जॉइंट फ्रंट झाबे राम शर्मा ने बताया कि अगर इस बीच सरकार इन मुद्दों का कोई समाधान नहीं करती तो फ्रंट एक बड़े एलान टूलजाएगी, पेन डाऊन की ओर आगे बढ़ेगा , जिसकी दिनांक दिवाली के बाद अधिसूचित कर दी जाएगी।