Listen to this article
सुरभि न्यूज़
आनी
राजकीय जमा दो तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला नमहोंग के संयुक्त वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें स्थानीय ग्राम पंचायत नमहोंग के प्रधान उत्तम ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल प्रशासन ने उन्हें टोपी, बैच पहनाकर उन्हें सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किए।
इस मौके पर स्थानीय स्कूली बच्चों ने खूब रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति से खूब् वाहवाही लूटी। वहीँ स्कूल के प्रधानाचार्य केहर सिंह ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर, स्कूल की शैक्षणिक सहित विभिन्न गतिविधियों व उपलब्धियों को सामने रखा। जबकि कार्यक्रम के मुख्यातिथि ग्राम पंचायत नम्होंग के प्रधान उत्तम ठाकुर ने अपने संबोधन में सभी को वार्षिक उत्सव की बधाई दी और कहा कि जीवन में अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए शिक्षा का अहम रोल है, अतः विद्यार्थी, अपने गुरुजनों से अच्छी शिक्षा ग्रहण कर, आगे बढ़ें। उन्होंने स्कूली बच्चों से नशे जैसी बुराईयों से दूर रहने का आहवान किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपनी से यथासंभव सहयोग राशि भेंट की।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के साथ कार्यक्रम के अध्यक्ष रिटायर प्रवक्ता राम सिंह ठाकुर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चों की प्रशंसा की तथा विद्यालय की ओर से बताई गई मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। साथ में उन्होंने कहा कि जीवन में संघर्ष और मेहनत डटकर करनी चाहिए। नशे से दूर रहना चाहिए। अपने आप को अच्छी संगति में रखकर जीवन में लक्ष्य को हासिल करें। अंत मे कार्यक्रम का समापन विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने धन्यबाद अभिभाषण के साथ किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक व गैर शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे।