Featured Video Play Icon

लोकगायक आई एस चांदनी के नए एलबम तुम सा कोई न मिला का समाजसेवी एवं गायक डी सी यादव ने किया विमोचन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

कुल्लू, 01 दिसंबर

जिला कुल्लू के तलोगी में आज चांदनी म्यूजिकल रिकार्डस स्टूडियो में हिमाचली लोक गायक आई एस चांदनी के नए एलबम तुम सा कोई न मिला का विमोचन समाजसेवी एवं गायक डी सी यादव ने किया। समारोह में स्थानीय लोंगो ने भाग लिया जबकि मुख्यतिथि के रूप में पधारे डी सी यादव ने रिबन काट कर एलबम का विमोचन किया। स्टूडियो के मालिक आई एस चांदनी ने मुख्यतिथि को कुल्लूवी परम्परा अनुसार सम्मानित किया। लोक गायक चांदनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रंगमंच तथा गायन के क्षेत्र उनका शौक कॉलेज समय से रहा है और तब से ही इस क्षेत्र में अपने जोहर दिखा रहे है।

उन्होंने बताया कि उनकी पहली एलबम हामको नाटी झामको नाटी 1992 में आई थी, जबकि उस समय कोई रेकार्डिंग स्टूडियो नहीं हुआ करते थे। इस एलबम में चांदनी द्वारा लिखित गीत को स्वयं आवाज़ दी थी जबकि संगीत अमृत अकेला ने दिया था तथा उनका साथ विनोद महंत ने दिया था। आज तक चांदनी के लगभग एक सौ से ज्यादा खुद लिखित लोकगीत व लघु फिल्मे मार्किट में उतर चुकी है और बहुत ही जल्दी उनके लोकगीत व लघु फ़िल्म मार्किट में आने वाली है। उनका कहना है कि उन्होंने खुद कि मेहनत से इस मुकाम को हसील किया है।

मुख्यतिथि ने कहा कि लोकगायक आई एस चाँदनी जिस तरह तीन दशकों से कुल्लूवी संस्कृति को अपनी आवाज और अभिनय के माध्यम से आम जनमानस तक पहुंचा रहे है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने आज आई एस चांदनी की तुम सा कोई न मिला एलबम के शुभारंभ अवसर पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *