लाहौल में शीतकालीन खेलों के आयोजन के लिए जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग शुरू करे पहल- अनुराधा राणा

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 
केलांग, 13 दिसम्बर
लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि सभी विभाग सरकार की रोजगारोन्मुखी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि जरूरतमंद लोग इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। इसके लिए अधिक से अधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन करें।
विधायक अनुराधा राणा शुक्रवार को केलांग में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में जिला में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा सर्दियों में आवश्यक सेवाओं को बहाल रखने के लिए की गई तैयारियों की भी समीक्षा की।
बैठक में विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि लाहौल में शीतकालीन खेलों की बहुत संभावनाएं हैं। इनके आयोजन से स्थानीय युवाओं को बहुत अधिक लाभ होगा। उन्होंने इसके आयोजन के लिए जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग को जरूरी पहल शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग सर्दियों की चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तत्परता के साथ कार्य करें।
विधायक ने बैठक में कृषि, बागवानी, पशुपालन, ग्रामीण विकास, लोक निर्माण, जलशक्ति, उद्योग, पर्यटन, स्वास्थ्य, आयुष, कल्याण, जनजातीय विकास सहित अन्य विभागों द्वारा अर्जित उपलब्धियों सहित बजट में से अब तक किए खर्च की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि बजट राशि को लेप्स न होने दें और इस राशि को समय पर जनहित के कार्यों में खर्च करें। जिन विभागों ने अभी तक बजट राशि खर्च नहीं की है उनको इसे समय पर खर्च करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को केलांग में पार्किंग की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने विकास कार्यों के एफसीए और एफआरए के मामलों को शीघ्र निपटारे करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने का आग्रह किया ताकि तय समय सीमा में विकास कार्य पूर्ण हो सकें। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि लोकहित को ध्यान में रखते हुए लोगों की आवश्यकता अनुरूप योजनाओं को क्रियान्वित करें।
उन्होंने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते जब सड़क ठीक है तब तक एचआरटीसी को बसें चलाए रखने के भी निर्देश दिए।  बैठक में एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा, एसडीएम उदयपुर मनोज कुमार, सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, डीएसपी राजकुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *