सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
ब्लड डोनर समर्पण वेलफेयर सोसायटी बैजनाथ व छोटाभंगाल घाटी में स्थित राजकीय महाविद्यालय मुल्थान ने स्वास्थय विभाग महाकाल के तत्वाधान शुक्रवार के दिन मुल्थान में स्थित वन विश्राम गृह मे एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
सोसायटी के अध्यक्ष सनवीर कुमार ने बताया कि रक्तदान शिविर में स्वास्थ विभाग की ओर से प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र तरमेहर के प्रभारी डॉ अंकुश प्रसाद, सोसायटी के अध्यक्ष सनवीर कुमार और राजेश कुमार, राजकीय महाविद्यालय से कार्यकारी प्राचार्य डॉक्टर संजय कुमार, डॉ. अनमोल, डॉ. अभिषेक सिंह, अधीक्षक सुनील कुमार और महाविद्यालय के छात्रों- छात्राओं राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला लोहारडी के प्रधानाचार्य अमीं चंद ठाकुर तथा स्थानीय युवाओं सहित 12 लोगों ने शिविर में रक्तदान कर पुण्य कमाया। उन्होंने बताया कि इस शिविर में सोसायटी द्वारा लगभग 24 यूनिट रक्त एकत्रित किया।
रक्तदान शिविर में संजय शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता धर्मशाला विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि यह रक्तदान शिविर अस्थाई तौर से गत कई वर्षों से पपरोला में रहने वाली बिल्कुल बेसहारा महिला स्वर्गीय शकुंतला देवी की याद में करवाया गया। सनवीर कुमार ने बताया कि स्वास्थय अधिकार स्वास्थय विभाग के अन्य कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और अपनी अहम भूमिका निभाई। सनवीर कुमार ने बताया कि रक्तदानकर्तायों को सोसायटी के पपत्र, लोकेट देकर सम्मानित किया।
राजकीय महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने रेड रिबन क्लब के प्रभारी डॉ. अभिषेक सिंह को इसकी सफलता पर बधाई दी। उन्होंने ब्लड डोनर समर्पण वेलफेयर सोसायटी बैजनाथ को यह आश्वासन दिया कि भविष्य में भी वे इसी तरह के रक्तदान शिविर में अपने बच्चों की बढ़चढ़ कर उपस्थितियां सुनिश्चित करेंगे।