सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
जिला कांगड़ा की दुर्गम छोटाभंगाल के पोलिंग गाँव के एक गरीब किसान राम लाल ठाकुर के घर जन्मे लोकगायक विजय ठाकुर गायकी के क्षेत्र में खूब नाम कमा रहे हैं। विजय ठाकुर ने बताया कि गायकी के क्षेत्र में उनका बचपन से ही लगन थी। तब से लेकर अबतक अपने घर, गाँव तथा स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों सभी का मनोरंजन करते आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गरीबी हालत के कारण गायकी के क्षेत्र में कोई गुरू नहीं रहे हैं परन्तु उन्होंने अपने स्तर पर ही अपनी सुरीली आवाज़ से आजतक कई वीडियो व ऑडियो एलबम बना चुके हैं जिन्हें दर्शकों एवं श्रोतायों खूब पसंद भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि हौंसले बुलंद हो तो कोई भी जंग जीती जा सकती है।
उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और छोटाभंगाल तथा चौहार घाटी में आयोजित होने वाले ग्रामीण, ब्लो़क स्तरीय मेलों से शुरुआत कर अन्तराष्ट्रीय स्तरीय दशहरा उत्सव, लवी मेले तथा मिंजर मेले सहित जिला व प्रदेश स्तरीय मेलों में आयोजित
होने वाली सांस्कृतिक संध्या में अपनी मधुर आवाज़ से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पहाड़ी नॉन स्टाप मंडयाली डीजे सीजन नाच मेरीए नामक वीडियो एलबम गत दिन ही लोंच किया है। इस वीडियो एलबम में अपनी आवाज देने के साथ स्वयं अभिनय किया है। सुप्रसिद्ध संगीतकार देव नेगी ने मधुर संगीत देकर चार चाँद लगाए हैं जबकि फिल्मांकन पंकज सुमन ने किया है। पूरी एलबम के लिए सभी शूट बिलिंग घाटी तथा बीड़ क्षेत्र की हसीन वादियों में की गई है।
नोट – अपनी वीडियो एलबम के रैपर में अपने सहयोगियों के साथ का फोटो भी भेज
दिया गया है |