सुरभि न्यूज़
बिलासपुर, 02 फरवरी
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की सदर पुलिस ने नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवकों को चरस व चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात सदर थाना पुलिस टीम ने कीरतपुर-मनाली हाइवे पर टनल नंबर-3 तुन्नू के पास नाकाबंदी की हुई थी। पुलिस द्वारा इस वाहनों की चेकिंग भी की जा रही थी।
इसी दौरान चंडीगढ़ की तरफ से आई एक कार को चेकिंग के लिए रोका। उसमें दो युवक सवार थे। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 2.69 ग्राम चिट्टा व 69.79 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय अनिल कुमार निवासी गांव गमोहू डाकघर कांगू तहसील सुंदरनगर व 30 वर्षीय संजय कुमार निवासी गांव मलीडी डाकघर हराबाग तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के तौर पर हुई है।
पुलिस थाना सदर ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मामला दर्ज करके उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।