प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त, हर दिन हो रही हत्याओं से रक्तरंजीत हो रहा प्रदेश – जयराम ठाकुर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

शिमला, 20 फरवरी

शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त है।आपराधिक प्रवृत्ति के लोग जो चाह रहे हैं वह कर रहे हैं, जिससे प्रदेश में इस समय हत्याओं के मामले तेजी से बढ़े हैं।

समाचारपत्र में छपी ख़बरों के अनुसार ऊना में पिछले डेढ़ महीने के भीतर 15 हत्याओं के मामले सामने आए हैं। जिसमें हाल ही में एक महिला की हत्या के बाद उसका शव जिस परिस्थितियों में मिला वह अत्यंत पीड़ा दायक है।

बद्दी में अराजक प्रवृत्ति के प्रवासी युवाओं द्वारा एक बस्ती को आग लगा देने की घटना भी बहुत चिंताजनक है। ऐसे अराजकत तत्वों को ऐसा सबक मिलना चाहिए जिससे वह कभी कानून तोड़ने की हिमाकत न कर सकें।

देवभूमि की शांति प्रियता की छवि बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। हम प्रदेश में माफिया राज और अराजकता को बढ़ावा नहीं दे सकते। प्रदेश में जिस तरीके से नशे का बोलबाला बढ़ रहा है, वह हम सभी के लिए चिंता का सबब है।

नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी गहरी चिंता जताते हुए कहा कि इस समय प्रदेश में अपराध के ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जो पहले न कभी सुने गए थे और न देखे गए थे।

देवभूमि में इस तरह के अपराध की कल्पना भी नहीं की जा सकती। आए दिन लोगों की हत्याएं, महिलाओं के साथ दुष्कर्म, बच्चियों के साथ अत्याचार की खबरें आम हो गई हैं। प्रमुख कारण है सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी जिनके पास है उन्हें सरकार ने अन्य कामों में लगा रखा है। इसलिए मुख्यमंत्री से मेरा आग्रह है वह कानून व्यवस्था को गंभीरता से लें और प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *