जोगिंदर नगर में सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 120 पदों के लिए 05 मार्च को होंगे साक्षात्कार

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

जोगिंदर नगर, 03 मार्च

एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए बिलासपुर हिमाचल प्रदेश ने सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 120 पद अधिसूचित किए हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार आगामी 5 मार्च को उप-रोजग़ार कार्यालय जोगिंदर नगर में प्रात: 10:00 बजे से लिया जाएगा।

इस बारे जानकारी देते हुए प्रभारी उप-रोजग़ार कार्यालय जोगिंदर नगर सुमित ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि व स्थान पर उपस्थित होकर नियोक्ता के समक्ष साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं रखी गई है। आवेदक की न्यूनतम लम्बाई 168 से.मी. तथा आयु 19 से 40 वर्ष निर्धारित है। चयनित होने के उपरांत आवेदक को प्रतिमाह 15 हजार से 22 हजार रुपये वेतन मिलेगा। साथ ही चयनित आवेदकों को आरटीए बिलासपुर में एक माह का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों व अन्य प्रमाणपत्रों जैसे रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, कार्य अनुभव प्रमाणपत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रिज्यूम एवं पासपोर्ट आकार के दो फोटोग्राफ सहित उप रोजग़ार कार्यालय जोगिंदर नगर में 5 मार्च को प्रात: 10:00 बजे से नियोक्ता के समक्ष साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने पर किसी भी प्रकार का दैनिक व यात्रा भता नहीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *