सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, कुल्लू
जिला कुल्लू में बीते माह हुई भारी बारिश के दौरान नगर परिषद द्वारा आधी रात को जेसीबी द्वारा सरवरी खड्ड में कचरा फेंकने पर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नगर परिषद को 24 लाख जुर्माना लगाया है। इतना ही नहीं बल्कि जुर्माने की राशि एक सप्ताह में अदा करनी होगी।
गौरतलब है कि बीते माह 28 फरवरी को भारी बारिश में आधी रात को सरवरी बस अड्डा के प्रवेश द्वार पर जमा किए गए कचरे के पहाड़ को जेसीबी लगाकर सरवरी खड्ड में फेंका गया था।
जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में बड़ी तेजी के साथ वायरल हुआ था। उसके बाद राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के स्थानीय अधिकारियों ने वीडियो व सरवरी खड्ड में कचरा फेंकने वाले स्थान पर फंसे कचरे को आधार बना कर अपनी जांच रिपोर्ट राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के उच्चाधिकारियों अगली कार्रवाई के लिए भेजी गई।
उसके बाद राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नगर परिषद को 24 लाख का जुर्माना लगाया है। यह राशि नगर परिषद को एक सप्ताह में भरने का भी निर्देश दिया गया है।
गौरतलब है कि कचरा निस्तारण की जिम्मेदारी पूरी तरह से नगर परिषद की है। ऐसे में इस कृत्य के लिए नगर परिषद को जिम्मेदार माना गया और उसी के आधार पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नगर परिषद को जुर्माना लगाया है।
राज्य प्रदूषण बोर्ड के स्थानीय अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि सरवरी नदी में कचरा फेंकने के मामले में राज्य कार्यालय द्वारा नगर परिषद को 24 लाख का जुर्माना लगाया गया है। जिसे एक सप्ताह में जमा करना होगा।
इस संबंध में नगर परिषद को सूचित कर दिया गया है। अब देखना यह है कि नगर परिषद इस मामले में क्या रूख अपनाती है।