सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, सोलन
प्रदेशभर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने नशा तस्करों पर स्कंजा करते हुए जिला सोलन के धर्मपुर पुलिस थाना की टीम ने 2 युवकों को करीब 11 ग्राम चिट्टा सहित गिरफतार किया है।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 मार्च को जब थाना धर्मपुर की पुलिस टीम थाना क्षेत्र में गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतू मौजूद थी।
उसी दौरान टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि गौरव व उसका भाई चेतन अपने घर में चिट्टा बेचने का धंन्धा करते है तथा दोनों ने अपने घर के नीचे अपने निर्माणाधीन भवन में चिटटा रखा हुआ है।
इस सूचना पर पुलिस थाना धर्मपुर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उनके निर्माणाधीन मकान में दबिश देकर दोनों युवकों को करीब 11 ग्राम चिट्टा सहित गिरफतार किया गया।
जिस पर उपरोक्त अभियोग पुलिस थाना धर्मपुर में दर्ज किया गया। गिरफतार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके जेल में भेज दिया गया है।
जाँच के दौरान यह भी पाया गया है कि गिरफतार आरोपियों में से आरोपी गौरव के विरूद्ध पुलिस थाना धर्मपुर में चिट्टा तस्करी का एक मामला दर्ज है जिसमें उक्त आरोपी से 7 ग्राम से ज्यादा चिट्टा बरामद किया गया था। मामले में जांच जारी है।
एक अन्य मामले में उना पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत जिला के सदर थाना पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को 7.40 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस ऊना के थाना सदर के अंतर्गत पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर संतोषगढ़ में पंजाब निवासी एक व्यक्ति की तलाशी के दौरान 7.40 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत केस दर्ज कर लिया गया है। आगामी जांच जारी हैं।