सुरभि न्यूज़
विनोद चड्ढा, कुठेड़ा : बिलासपुर
घुमारवीं उपमण्डल की कुठेड़ा पंचायत के अधीन वन बिश्राम गृह कुठेड़ा में जय बाबा नहार सिंह भागबत कमेटी ओर जन सहयोग से शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। शिव महापुराण कथा के चौथे दिन आचार्य चमन लाल शर्मा ने कहा कि ‘धर्म को न मानने वाले लोग अधर्मी और अशुद्ध होते हैं। उंन्होने भगवान शिव जी की महिमा का व्याख्यान करते हुए बताया कि ‘मनुष्य के उद्धार के लिए धर्म और ज्ञान से बड़ा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. धर्म को न मानने वाले लोग अधर्मी और अशुद्ध होते हैं।
आचार्य चमन लाल शर्मा ने बताया कि ‘भगवान शिव की आराधना मनुष्य को मोक्ष प्रदान करती है. इसलिए समस्त मानव जाति को भगवान शिव की निर्मल मन से उपासना करनी चाहिए। चित्त में भगवान शिव व पार्वती का वास होता है। शिव पुराण कथा का श्रवण मानव जीवन के लिए अत्यंत लाभकारी है।
कथा व्यास आचार्य चमन लाल शर्मा ने कहा कि शिव पुराण कथा भवबंधन रूपी रोग का नाश करती है। भगवान शिव की कथा सुनकर उसका हृदय से मनन करना चाहिए। इससे चित्त की शुद्धि होती है। भगवान शिव की कथा सुन दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। हर-हर महादेव के जयघोष से कथा पंडाल गुंजायमान हो उठा। इस मौके पर कुठेड़ा के आस पास के गांव के कई लोगो ने इस कथा का रस पान किया।
कमेटी प्रधान विशाल कटोच ने बताया कि या कथा एक बजे से शाम चार बजे तक कि जाति है जिसमे में हर रोज इस कथा सुनने के लिए लोगो मे उत्साह बढ़ रहा है।