सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, मणिकर्ण / कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के धार्मिक पर्यटन स्थल मणिकरण में रविवार को हुए भूस्खलन में पेड़ गिरने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद मणिकरण गुरुद्वारा के सामने पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण एक बड़ा पेड़ मलबे सहित सड़क में आ गिरा। जिसकी चपेट में सड़क में लगी रेहड़ी व गाड़ियां आ गई। साथ ही वहां पर टहल रहे लोग भी पेड़ की चपेट में आ गए। जिसकी वजह से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए।
घटना का पता लगते हीं तुरंत पहुँचने पर पुलिस व फायर ब्रिगेड कर्मियों ने स्थानीय लोगों के साथ तुरंत राहत वह बचाव कार्य शुरू किया। उसके साथ ही जिला प्रशासन को भी हादसे की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए है।
एसडीएम विकास शुक्ला के मुताबिक घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। जबकि मृत्तकों के शवों का पोस्टमार्टम मौके पर मौजूद जारी बीएमओ के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया। फिलहाल हादसे को लेकर मणिकरण में अफरातफरी का माहौल है।
वहीं एसडीएम विकास शुक्ला भी मौके पर मौजूद हैं। प्रशासन द्वारा मृत्तकों के परिजनों को 25-25 हजार व घायलों को 10-10 हजार की फौरी सहायता दी गई।