सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, भारडू, जोगिंदर नगर
जिला परिषद सदस्य एवं चिट्टा विरोधी अभियान जोगिंदर नगर के संयोजक कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में चिट्टा नशे के विरोध में तथा अन्य स्थानीय मांगों को लेकर किसान सभा का जन जागरूकता व जन एकजुटता अभियान आज भी जारी रहा।
इस अभियान के तहत आज भराड़ू जिला परिषद वार्ड की बल्ह पंचायत का दौरा किया गया तथा पंचायत घर के प्रांगण में बैठक भी आयोजित की। इस अवसर पर पंचायत प्रधान विनीत जमवाल, सभी वार्ड सदस्य तथा किसान सभा व महिला मंडलों के सदस्य भी उपस्थित रहे।
कुशाल भारद्वाज ने कहा कि चिट्टे व अन्य जानलेवा नशे के खिलाफ एकजुटता जरूरी है तथा किसान सभा के इस अभियान को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। अपने जिला परिषद वार्ड के अलावा जोगिंदर नगर की सभी पंचायतों के दौरे के बाद वे जोगिंदर नगर में इस जानलेवा नशे पर पूरी तरह रोक लगवाने के लिए विशाल रैली आयोजित करेंगे। जानलेवा नशे के सौदागरों को शह देने वाले राजनेताओं और चुनावों के दौरान हमारे युवाओं को तरह तरह का नशा परोसने वालों को इस अभियान से अलग रखा जाएगा, बाकी समस्त जनता का वे इस अभियान में स्वागत करेंगे, क्योंकि आम घरों के बच्चों को नशे से दूर रखने तथा तस्करों के खिलाफ एकजुट लड़ाई जनता को ही लड़नी होगी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मच्छयाल जोल रोपड़ी सड़क को चौड़ा करने व पक्का करने के लिए किसान सभा संघर्ष करेगी तथा हमारी मांग है कि जोगिंदर नगर जोल रोपड़ी सड़क पर बस सेवा शुरू की जाए तथा जोगिंदर नगर बल्ह टिकरू मुद्रिका बस सेवा शुरू की जाए।
कुशाल भारद्वाज ने बताया कि स्थानीय पंचायत प्रधान, उपप्रधान, बीडीसी व समस्त पंचायत सदस्यों सहित हम सबकी कोशिश थी कि पंचायत घर को पुराने स्थान से वर्तमान स्थान पर शिफ्ट किया जाए और इसमें जो कामयाबी मिली है, उसके लिए प्रधान सहित समस्त पंचायत पदाधिकारी व आम जनता बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी निधि से एक लाख रुपया नए पंचायत घर के लिए दिया है तथा गूंगा मंदिर व पंचायत घर के प्रांगण में रेलिंग और गेट का निर्माण भी अपनी निधि से करवाया है।
पंचायत तक पहले ऊबड़खाबड़ सड़क थी जो अब पूरी पक्की हो गई है। इसके अलावा अपनी निधि से पंचायत घर सहित सभी स्कूलों में कूलर लगवा दिए हैं। इसके अलावा अपनी निधि से जोल, चेलंग, ऊपरली मकरीड़ी, निचली, मकरीड़ी, द्रोबड़ा, पहली बल्ह, जंज घर चौक बल्ह, मिडल बल्ह, पारली बल्ह, जगैहड़ा, बनोण, मच्छयाल स्थित सोसाइटी एवं डिपो के पास 12 वाट वाली सोलर लाइटें भी लगवाई हैं। उन्होंने कहा कि जनविकास के साथ-साथ चिट्टे के खिलाफ युद्ध भी जरूरी है और इसके लिए किसान सभा सबको एकजुट कर रही है। अतः समस्त जनता से हम सहयोग चाहते हैं।
इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा सुरेश कुमार, काली दास, होशियार सिंह, गुलवंत, प्रकाश, राजेश कुमार, इंदिरा चौहान, रानी देवी, बबली देवी, प्रेम लता, आशा, मधु, तारों देवी, पुष्पा, प्रोमिला, निशा, उर्मिला सहित 100 से भी अधिक लोग उपस्थित थे।